शाहीन बाग में गुस्सा, नारा, परेशानी और आक्रोश के बीच आंदोलन जारी - Anti CAA Protest
दिल्ली के शाहीन बाग-कालिंदी कुंज में सड़क को जाम करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने गेंद केंद्र और दिल्ली पुलिस के पाले में डालने के बाद आज पुलिस शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहें लोगों से अपील की. अपील के दौरान पुलिस ने लोगों से कहा कि वो कम से कम एक तरफ का रास्ता खोल दें जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की मांद सिरे से खारिज कर वहां से हिलने से इंकार कर दिया.