Mission Paani: पानी बचाना सिर्फ सरकार का काम नहीं है- Amitabh Bachchan
ल संकट से लोगों को जागरूक करने और उन्हें पानी बचाने के लिए प्रेरित करने के लिए News18 की मुहीम मिशन पानी (#Missionpaani) लॉन्च हो गई है. 'मिशन पानी' के कैंपेन एंबेसडर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लॉन्च किया. उन्होंने News18 के इस मुहिम को ऐतिहासिक बताया और लोगों से पानी बचाने की अपील की.