Union Budget 2020: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- LIC का एक बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- LIC का एक बड़ा हिस्सा बेचेगी सरकार वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट (बहीखाता) आज सुबह 11 बजे पेश होने वाला है. बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरा आम बजट पेश करने जा रही हैं. आर्थिक सुस्ती के बीच यह बजट अर्थव्यवस्था के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इस बजट से ऑटो, रियल एस्टेट समेत अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने वाले अन्य सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. वहीं देश का मध्यम वर्ग टैक्स कटौती की उम्मीद में बैठा है. इसी तरह देश के किसान, युवा और महिला वर्ग भी निर्मला सीतारमण से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. बहरहाल, यह देखना अहम है कि इस बार निर्मला सीतारमण के ''बजट पोटली'' में क्या खास है.
Union Budget 2020-21 could not have come at a worse time for the government, as the economy faces high inflation, along with subdued growth and low job creation. These factors make the Budget presentation a unique affair, as economy watchers and investors eye the financial document for a stimulus package and further reforms to arrest the slowdown cycle. Union Budget 2020 will be presented today by Finance Minister Nirmala Sitharaman to the Parliament. Sitharaman's second Budget is expected to announce measures to restore economic growth and to set out a clear road map for achieving the ambitious target of USD 5 trillion economy by 2025.